बिलासपुर। बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र के लोफंदी में जहरीली महुआ शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं 4 लोगों की हालत गंभीर बतायी ता रही है। इन लोगों का इलाज सिम्स में चल रहा है। हालांकि इन लोगों की मौत शराब पीने से हुई है इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। प्रशासन का कहना है कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपार्ट आने के बाद ही चल पाएगा।
मिली जारकारी के मुताबिक दो दिन पहले एक ग्रामीण की मौत हुई थी फिर इसके बाद दो और लोगों की जान गई। पहले तो परिवार वालों ने समझा की किसी बीमारी की वजह से मौत हुई है लेकिन बीती रात रात सरपंच के भाई के साथ साथ चार लोगों की मौत ने सबको चौंका दिया। इस घटना से गांव में गांव में सनसनी फैल गई। मृताकों के परिजनों का कहना है कि सभी ने महुआ शराब पीया था जो मौत का कारण हो सकता है। पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है।