रायपुर। माना एयरपोर्ट रोड पर गुरूवार रात हुई सड़क दुर्घटना के बाद गिरफ्तार उज्बेक युवती और डीआरआई के वकील के जरिए बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ था। इसके इस मामले में पुलिस ने रायपुर के दो एजेंट रवि ठाकरे एवं मोहन को हिरासत में लिया और कल देर रात पुलिस ने छत्तीसगढ़ में संचालित हो रहे विदेशी बालाओं के सेक्स रैकेट के कोलकाता के मास्टर माइंड को गिरफ्तार कर लिया है, उसे पुलिस कागजी कार्रवाई और ट्रांजिट रिमांड में लेकर रायपुर ला रही है।
उल्लेखनीय हैं कि पिकाडली मोहबाबाजार, फ्लोरेंस तेलीबांधा एवं ग्रैंड नीलम होटल में भी एक उजबेक युवती समेत दिल्ली व हैदराबाद की तीन युवतियां पहले ही कपड़ी जा चुकी है। जिनके बयान के आधार पर पीटा एक्ट के तहत दो अपराध दर्ज करके कवर्धा, अंबिकापुर एवं कोलकाता में छापेमारी की गई। कोलकाता से मास्टरमाइंड एवं अंबिकापुर व कवर्धा से एजेंट गिरफ्त में लिए गए हैं। कोलकाता में बैठे मास्टरमाइंड ने मुंबई में अपने इंटरनेटमेंट एजेंसियों के लोगों की मदद से पूरे छत्तीसगढ़ में सेक्स रैकेट का जाल बिछाया था। वेबसाइट के जरिये कॉल आने पर वे लोग वाट्सएप से रैकेट में शामिल युवतियों की तस्वीरें भेजकर सौदा करते और ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर होते ही युवतियों को भेज सफेदपोश ग्राहकों की हवस मिटाते।