CG Politics : कांग्रेस के इस पूर्व विधायक पर लटकी निलंबन की तलवार, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भेजा नोटिस, जाने पूरा मामला…..

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने प्रदेश नेतृत्व में बदलाव की मांग उठाई थी। उनके इस बयान को पार्टी ने अनुशासनहीनता मानते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है और तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है। जवाब नहीं देने पर जुनेजा पर निलंबन की गाज गिर सकती है।

Chhattisgarh Crimes

दरसअल, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने अपने बयान में कहा था कि, नगरीय निकाय चुनाव में मैंने सिर्फ एक टिकट मांगा, मैंने आकाश तिवारी के लिए टिकट मांगा था, लेकिन नहीं दी गई। अब आकाश तिवारी निर्दलीय चुनाव जीतकर पार्षद बन गए हैं। श्री जुनेजा ने साफ तौर पर कहा कि, मैंने हाईकमान को पत्र लिखा है, जल्द नेतृत्व में बदलाव होगा