राजिम विधायक रोहित साहू एक बार फिर विवादों में घिर गए

Gariyaband: राजिम विधायक रोहित साहू एक बार फिर विवादों में घिर ग हैं। पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक व्यक्ति को खुलेआम धमकाते हुए नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो में बीजेपी विधायक कहते दिख रहे हैं कि,

यह वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

“एक दिन में तुम्हारी हेकड़ी निकाल दूंगा, रोहित साहू जितना सीधा है, उतना ही टेढ़ा भी है, तुम रोहित साहू को नहीं जानते।”कुछ लोग इस बयान को जनता के प्रति अहंकारी रवैये का उदाहरण बता रहे हैं, वहीं उनके समर्थक इसे सियासी साजिश करार दे रहे हैं।

बोरसी गांव में प्रचार के दौरान विधायक रोहित साहू ने कांग्रेस और पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल का जिक्र करते हुए कुछ लोगों को तलवा चाटने वाला कह दिया, जिससे सभा में मौजूद भीड़ भड़क उठी।

इन बयानों से भी जनता में नाराजगी

इस दौरान उनका एक और बयान चर्चा का विषय बन गया, जिसमें वे कहते दिखे कि

इस बयान को लेकर स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी है।

“तय दारू पीके मोर सामने बात मत कर। समझ गे। अभी अंदर करवाहूं