पीजी कॉलेज कवर्धा में हर साल धूमधाम से वार्षिकोत्सव होता था। इस बार कॉलेज फंड में पैसे की कमी बताकर कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने इसे लेकर नाराजगी जताई। परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।
जिला सहसंयोजक गजाधर वर्मा ने बताया कि कॉलेज फंड में 55 लाख रुपए का गबन हुआ है। कुछ महीने पहले जनभागीदारी मद में बड़ा घोटाला उजागर हुआ था। परिषद ने इसका खुलासा किया था। लेकिन अब तक दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस घोटाले का मुख्य आरोपी प्रमोद वर्मा है। गबन मामले में उसके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज हो चुका है। आरोप है कि उसे सत्ता और पैसे के बल पर दूसरे कॉलेज में अटैच कर दिया गया। गबन के कारण कॉलेज की कई गतिविधियां ठप हो गई हैं। जनभागीदारी मद से पढ़ाने वाले शिक्षकों को वेतन भी नहीं मिला। महाविद्यालय प्रमुख उदय तिवारी ने कहा कि फिलहाल ज्ञापन सौंपा गया है। अगर वार्षिकोत्सव नहीं हुआ तो विद्यार्थी परिषद कॉलेज का घेराव करेगी।