छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक कोतबा थाना क्षेत्र के ग्राम सुरंगपानी का रहने वाला प्रदीप सिदार (32) सोमवार दोपहर अपनी बाइक प्लेटिना पर सवार होकर किसी काम से घरघोड़ा आया था।
यहां से शाम करीब 7 बजे वह घर लौट रहा था। तभी ग्राम मंझिआमा रोड डामर प्लांट के पास एक ट्रेलर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे जबरदस्त ठोकर मार दिया। इससे मौके पर उसकी मौत हो गई।
पुलिस को दी गई सूचना
घटना के बाद आसपास के लोगों की जब इसकी जानकारी हुई, तो काफी संख्या में लोग यहां जमा हो गए। इसके बाद मामले की सूचना लैलूंगा का पुलिस को दी गई। जहां पुलिस के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे और पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लैलूंगा अस्पताल भेजा।
ड्राइवर की तलाश की जा रही
पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देकर आरोपी ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया है। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई है। वहीं फरार आरोपी ट्रेलर ड्राइवर के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।