सरगुजा जिले के ग्राम रिखी में सड़क किनारे खेल रहे बच्चे को ट्रक ने चपेट में ले लिया।

Chhattisgarh Crimesसरगुजा जिले के ग्राम रिखी में सड़क किनारे खेल रहे बच्चे को ट्रक ने चपेट में ले लिया ट्रक की चपेट में आकर कुचल जाने से बच्चे की मौके पर मौत हो गई। मृतक बच्चा अपने नाना-नानी के घर घूमने के लिए गया था। घटना उदयपुर थानाक्षेत्र की है।

 

जानकारी के मुताबिक, उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रिखी में मंगलवार सुबह राजेश पिता शिवनंदन (6) सड़क किनारे खेल रहा था। उसी दौरान ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 5023 ने राजेश को चपेट में ले लिया। ट्रक से कुचलकर राजेश की मौके पर मौत हो गई। घटनास्थल पर ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंच गए।ट्रक चालक एवं परिचालक हिरासत में

हादसे के बाद ट्रक का चालक वाहन लेकर फरार हो गया। ग्रामीणों ने कुछ दूर दौड़ाकर ट्रक को रोक लिया और सूचना उदयपुर पुलिस को दी। सूचना पर उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक चालक एवं क्लीनर को हिरासत में ले लिया है।

 

एक दिन पूर्व ही नानी के घर आया था मृतक

मृत बालक राजेश मूलतः अंबिकापुर के मणिपुर थाना अंतर्गत ग्राम सुखरी का रहने वाला था। एक दिन पूर्व सोमवार को ही वह अपने नाना-नानी के घर रिखी आया था। हादसे से परिजन सदमें में हैं। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीण सड़क पर तेज रफ्तार में चलने वाले वाहन हादसे का कारण बन रहे हैं। उदयपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।