रायपुर में होली त्योहार के मद्देनजर पुलिस की टीम लगातार गश्त कर रही

Chhattisgarh Crimesरायपुर में होली त्योहार के मद्देनजर पुलिस की टीम लगातार गश्त कर रही है। आज हुड़दंगियों और नशा करके गाड़ी चलाने वालों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है। पुलिस टीम लगातार अलग-अलग इलाकों में जीप और बाइक के माध्यम से पेट्रोलिंग कर रही है।

शहर में 120 से अधिक चौक-चौराहों में बैरिकेडिंग की गई है। इसके जरिए आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है।

होली त्योहार को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने स्पेशल निर्देश जारी किए हैं। जिसमें अलग-अलग इलाकों में पुलिस तैनात है। यातायात पुलिस के द्वारा शहर के भीतर, बाहर प्रमुख मार्गों और चौक चौराहों में फिक्स बैरिकेडिंग कर चेकिंग पॉइंट लगाया गया है, जो लगातार 48 घंटे तक पॉइंट में उपस्थित रहकर नशे में वाहन चलाने वाले और हुड़दंगी वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

इसके अलावा ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। पुलिस की कोशिश है कि शांति व्यवस्था बनी रहे। नशा करके गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ भी ट्रैफिक पुलिस का विशेष अभियान जारी है।होली की एक रात पहले पुलिस का फ्लैग मार्च

पुलिस ने शहर भर में होली की एक रात पहले फ्लैग मार्च निकाला है। जिससे लोगों को पुलिस की उपस्थिति नजर आए। इसके अलावा बदमाशों को भी सख्त मैसेज जाए की हुडदंगई करने से उनकी खैर नहीं होगी।

फ्लैग मार्च शहर के 2 अलग-अलग रूट में निकला। पहले रूट में पुलिस लाइन से जय स्तंभ चौक, लाखे नगर चौक, संजय नगर, कोतवाली होते हुए पुलिस लाइन। दूसरे रूट में पुलिस लाइन से कालीबाड़ी चौक, जय स्तंभ चौक, फाफाडीह, पंडरी से कटोरा तालाब चौक होते हुए पुलिस लाइन पहुंचा।पुलिस की अपील

त्योहार के मद्देनजर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कृपया शांति-सौहार्दपूर्ण होली त्योहार मनाएं। नशे का सेवन ना करें। नशे की हालत में वाहन ना चलाएं, अनावश्यक रोड मे ना निकलें। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियां होने पर तत्काल डायल 112 को संपर्क करें। तत्काल पुलिस की टीम सहायता के लिए पहुंचेगी।3 दिनों में 253 आरोपियों को भेजा गया जेल

पुलिस ने होली के त्योहार को देखते हुए तीन दिन के भीतर करीब 253 आरोपियों को जेल भेजा है। इसमें 12 आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट एक के खिलाफ आर्म्स एक्ट और 240 के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की गई है। इसके अलावा आपराधिक तत्वों और गुंडा बदमाशों को पुलिस थाने बुलाकर सख्त हिदायत दी गई है।