बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम मरकाटोला में होली से एक दिन पहले एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम मरकाटोला में होली से एक दिन पहले एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी आत्माराम गावड़े ने अपनी पत्नी यसोदा बाई गावड़े की गर्दन पर कुल्हाड़ी से कई वार किए।

घटना घरेलू विवाद के कारण हुई। हत्या के बाद आरोपी पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। हालांकि, ग्रामीणों ने समय रहते उसे बचा लिया। उसे तुरंत 108 एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। अस्पताल में उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है।सूचना मिलते ही डौंडी थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। शाम होने के कारण मृतका का पोस्टमॉर्टम अगले दिन यानी शुक्रवार को किया जाएगा। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। होली के त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई हैं।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के समय आरोपी के बच्चे भी मौजूद थे, जिन्होंने अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर अपने पिता को आत्महत्या करने से बचाया।