रायपुर में एक भतीजे के चक्कर में चाचा पर 6 हजार का फाइन हो गया है। ये फाइन मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ट्रैफिक पुलिस ने किया है। युवक ने अपने चाचा की बाइक की चाबी चुराकर बिना बताए नवा रायपुर ले गया। फिर वहां की सड़कों पर लहराते हुए जमकर स्टंट किया।वहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया। जो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इस मामले में अब एक्शन हुआ है। वायरल वीडियो में एक बाइक सवार गाड़ी को सांप की तरह लहरा कर चला रहा था। इसके अलावा वह चलती बाइक में सोकर स्टंट दिखा रहा था। वीडियो के आधार पर बाइक का नंबर ट्रेस कर कार्रवाई की गईबिना बताए घर से चाबी लेकर निकला था
ट्रैफिक DSP सतीश ठाकुर के मुताबिक, यह गाड़ी पलोद गांव मंदिर हसौद के रहने वाले खेलू विश्वकर्मा की थी। पुलिस ने उन्हें थाने बुलाया। तब पता चला कि उनका 19 साल का भतीजा मोहन विश्वकर्मा बिना बताए घर से गाड़ी की चाबी चुपचाप लेकर निकल गया। फिर वह गाड़ी को लेकर नवा रायपुर की सड़कों में घूमने लगा। इसी दौरान उसने अलग-अलग तरह के स्टंट किया जिसका वीडियो वायरल हुआ है।बिना लाइसेंस चल रहा था बाइक
युवक के पास गाड़ी चलाने के लिए लाइसेंस भी नहीं था। इस वजह से ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी मालिक खेलू विश्वकर्मा के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की अलग-अलग धाराओं में एक्शन लिया।
जिसमें बिना लाइसेंस वाले व्यक्ति को गाड़ी देना, बिना इंश्योरेंस और दस्तावेजों के गाड़ी चलाने जैसे मामले हैं। इस मामले में पुलिस ने 6,000 का जुर्माना लगाया है।ट्रैफिक पुलिस ने पेरेंट्स को चेताया
ट्रैफिक पुलिस अफसरों का कहना है कि बाइकर्स गैंग घूमने के बहाने नवा रायपुर में जाकर स्टंट करते है, रील बनाते है और सोशल मीडिया में पोस्ट करते है जिससे दूसरे युवक प्रेरित होकर वह भी स्टंट करते है। इसके लिए वह स्पीड बाइक खरीदने के लिए पालकों पर दबाव डालते है।
पालक भी बच्चों की जिद में मजबूरी में स्पीड बाइक खरीदकर दे देते है और यह भी नहीं देखते की बच्चे क्या कर रहे है। स्टंट करना एवं स्पीड बाइक चलाना गलत है इससे हादसे हो सकते है और शरीर को नुकसान व जान का खतरा हो सकता है।
तीन महीनों में 135 लोगों का चालान
बता दें कि यातायात पुलिस ने नवा रायपुर की सड़कों पर स्पीड में चलने वाले बाइकर्स पर कैमरों से निगरानी रख रही है। पुलिस के मुताबिक, ऐसे बाइकर्स जो हाई स्पीड से वाहन चलाते हैं उनका ई-चालान भी जारी किया जा रहा है।
साल 2025 के लगभग तीन माह में 135 से अधिक स्पीड बाइकर्स द्वारा स्पीड में वाहन चलाने का ई-चालान किया गया है।