लाल आतंक से हो रहा मोहभंग, 50 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Chhattisgarh Crimesशासन की पुनर्वास एवं आत्मसर्पण नीति के साथ ही नियद नेल्ला नार योजना से प्रभावित होकर नक्सलियों के बटालियन नम्बर 1के सदस्य, जनताना सरकार अध्यक्ष, मिलिशिया कमाण्डर, मिलिशिया डिप्टी कमांडर, मिलिशिया प्लाटून सदस्य, मिलिशिया सदस्य व सावनार, कोरचोली, कमलापुर के अन्य सदस्य 50 नक्सलियों ने रविवार को पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। उधर, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 50 नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यधारा में उनका स्वागत किया।पुलिस के मुताबिक इन नक्सलियों ने कई संगीन वारदातों को अंजाम दिया है। नक्सल संगठन के भीतर भी आंतरिक मतभेद का बढ़ना आत्मसमर्पण का बहुत बड़ा कारण है। आत्मसमर्पितों में बटालियन नम्बर 1 का एक सदस्य, कंपनी नम्बर 2 के दो सदस्य 4, कंपनी नम्बर 7 का एक सदस्य, कुतुल एरिया कमेटी, नेशनल पार्क एरिया कमेटी के तीन सदस्य, जनताना सरकार अध्यक्ष, केएएमएस अध्यक्ष, सीएनएम सदस्य व 68 लाख के 13 इनामी सहित 50 नक्सलियों ने समर्पण किया है।
यह हैं आत्मसमर्पित
आठ लाख के इनामी रविन्द्र कारम , रोनी परसिक, राकेश कड़ती, कोपे लेकाम, शांति ताती, सोनू हेमला शामिल हैं। इसके अलावा पांच लाख के इनामी भीमा ओयाम, पायकी हपका, सोनू ताती हैं। इसके अलावा एक लाख के इनामी पोज्जा ताती, नानी माड़वी, बुधराम पदम, पायकी पोटाम, आयतू पोटाम शामिल हैं। इसके साथ ही आयतू कुरसम , लच्छू कुरसम, लक्ष्मण पदम, लच्छू हेमला, लच्छू हेमला, सन्नू पुनेम , सुदरू कुरसम, सन्नू ताती, रैनू पोटाम सहित 50 अन्य सदस्य शामिल हैं।