मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ग्राम बगिया निवास कार्यालय में एसएसपी शशि मोहन सिंह द्वारा निर्देशित लघु फिल्म ‘कजरी: द बैटल फॉर फ्रीडम’ देखी

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ग्राम बगिया निवास कार्यालय में एसएसपी शशि मोहन सिंह द्वारा निर्देशित लघु फिल्म ‘कजरी: द बैटल फॉर फ्रीडम’ देखीChhattisgarh Crimes। यह फिल्म मानव तस्करी पर आधारित है।मुख्यमंत्री साय ने फिल्म को शिक्षाप्रद और रोचक बताया। उन्होंने कहा कि फिल्म मानव तस्करी की बारीकियों को दर्शाती है। यह लोगों में जागरूकता और सतर्कता बढ़ाएगी। उन्होंने लोगों को सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती न करने की सलाह दी।

 

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की पत्नी कौशल्या साय भी मौजूद थीं। उन्होंने फिल्म को सोशल मीडिया और ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रदर्शन की सिफारिश की।यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी है फिल्म

 

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि फिल्म में दिखाया गया है कि तस्कर कैसे सोशल मीडिया के जरिए भोली-भाली लड़कियों को फंसाते हैं। साथ ही पुलिस द्वारा किए जाने वाले रेस्क्यू ऑपरेशन को भी दर्शाया गया है। फिल्म यूट्यूब पर रिलीज की जा चुकी है।

 

बता दें कि एसएसपी सिंह एक कुशल कलाकार भी हैं। वे पहले भोजपुरी और छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। उनकी फिल्में ‘यातना’, ‘गोमती’ और ‘कोटपा’ राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं।