रायपुर में मध्यप्रदेश के दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों युवकों ने रायपुर शहर के अलग-अलग इलाकों से बाइक चोरी की थी। फिर उन्होंने चोरी की बाइक को बेचने की प्लानिंग की। इस बात की भनक पुलिस को लग गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। ये आरोपी वाटर प्यूरीफायर रिपेयरिंग के बहाने चोरी की वारदात करते थे।
निखिल नायडु ने खमतराई थाने में शिकायत दर्ज करवाई। इसमें उन्होंने बताया कि उसने 6 अप्रैल को रात करीब 10:30 बजे अपने घर के पास गाड़ी खड़ी की। फिर सोने चला गया। अगले दिन सुबह देखा तो बाइक वहां से गायब थी। इसके बाद पुलिस थाना शिकायत पहुंची। पुलिस बाइक के खोजबीन में जुट गई।
ग्राहक की तलाश कर रहे थे
तभी पुलिस को सूचना मिली कि खमतराई ओव्हर ब्रिज के पास एक मोटरसाइकल को दो व्यक्ति बेचना चाह रहे हैं। वो ग्राहक की तलाश कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो उनके पास गाड़ी के कागजात नहीं मिले।
इसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने चोरी की बात कबूल कर ली। इस मामले में पुलिस ने संदीप बिसेन और मयूर टेमरे अरेस्ट किया है। आरोपियों के पास से दो चोरी की बाइक बरामद की गई है।