उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज 12 अप्रैल को राजधानी रायपुर आ रहे है। जहां वे निमोरा में आयोजित विशेष यज्ञ में आहुति देंगे और बोरियाकला के आश्रम में भक्तों को आशीर्वचन देंगे।तय शेड्युल के मुताबिक, प्रयागराज से वे दोपहर 12:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। मीडिया प्रभारी अशोक साहू ने जानकारी दी कि एयरपोर्ट में भक्तों द्वारा उनका भव्य स्वागत और दर्शन का आयोजन होगा।
यहां से वे सीधे निमोरी के लिए निकलेंगे। जहां दोपहर 1 बजे ‘अभिषेकात्म होमात्मक अतिरुद्र महायज्ञम्’ की पूर्णाहुति में भाग लेंगे और मंच पर पादुकापूजन के बाद वे आशीर्वचन भी देंगे।
आयोजन समिति द्वारा विशेष स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं। कथा व्यास पर आचार्य प्रमोद शास्त्री जी महाराज और यज्ञाचार्य श्रीराम प्रताप शास्त्री जी महाराज संपन्न कराएंगे।
शंकराचार्य आश्रम में भक्तों को देंगे आशीर्वचन
शाम 5 बजे वे शंकराचार्य आश्रम, बोरियाकला के लिए रवाना होंगे। यहां वे भगवती दर्शन और पादुकापूजन पश्चात भक्तों को आशीर्वचन देंगे और आश्रम में रात्रि विश्राम करेंगे। 13 अप्रैल को सुबह 7 बजे वे प्रयागराज के लिए रवाना होंगे।
इस अवसर पर शंकराचार्य आश्रम बोरियाकला रायपुर के दंडी स्वामिश्री: डॉ इन्दुभवानंद: तीर्थ जी महाराज, दंडी स्वामी श्रीमज्ज्योतिर्मयानन्द: सरस्वती जी महाराज सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा व ज्योतिर्मठ सीईओ चंद्रप्रकाश उपाध्याय विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।