सुपरहिट बालीवुड फिल्म पुष्पा की तर्ज पर नए पिकअप में चेंबर बनाकर गांजे की तस्करी कर रहे एक युवक को कोरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया

सुपरहिट बालीवुड फिल्म पुष्पा की तर्ज पर नए पिकअप में चेंबर बनाकर गांजे की तस्करी कर रहे एक युवक को कोरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया Chhattisgarh Crimesहै। पिकअप के चेंबर में 92 किलो गांजा भरा हुआ मिला। जब्त गांजे की कीमत 18 लाख 20 हजार रुपये बताई गई है। आरोपी ओडिसा के संबलपुर से गांजा लेकर निकले थे और कोरिया तक पहुंच भी गए। गांजे की खेप मध्यप्रदेश में खपाई जानी थी।
जानकारी के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर पटना पुलिस ने अंबिकापुर से बैकुंठपुर की ओर जा रहे सफेद रंग के नए पिकअप को रोका और जांच की। उक्त पिकअप खाली था। इस पिकअप के नीचे चेंबर नुमा बॉक्स बना था। पुलिस ने नीचे बने चेंबर नुमा बॉक्स की जांच की तो उसमें गांजे से भरे 90 पैकेट रखे हुए थे। पिकअप का नंबर भी नहीं आया है ओडिसा से लेकर आ रहा था गांजा
पुलिस ने पिकअप के चालक दीपेश कुमार शाह (30वर्ष) निवासी मझौली, बैढ़न जिला सिंगरौली, मध्यप्रदेश को हिरासत में लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह संबलपुर, ओडिसा से गांजा लेकर आ रहा था। गांजा मध्यप्रदेश के बैढ़न में खपाया जाना था। आरोपी ने बताया कि गांजा तस्करी के लिए नए पिकअप की ट्राली में चेंबर नुमा बाक्स बनाया गया था। पुलिस ने जब्त गांजे का बाजार मूल्य 18 लाख 20 हजार रुपए बताया है।

खाली पिकअप की पुलिस ने नहीं की जांच
आरोपी दीपेश शाह ओडिसा से चेंबर नुमा बाक्स में गांजा भरकर निकला था। वह छत्तीसगढ के दर्जनभर थाना क्षेत्रों को पार कर पटना तक पहुंचा था। पिकअप खाली था तो पुलिस ने पुलिस ने पिकअप की जांच नहीं की। पुलिस ने गांजे के साथ पिकअप को भी जब्त कर लिया है।

पटना थाना प्रभारी विनोद पासवान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट की कार्रवाई की गई है।10 दिनों में दूसरी बड़ी कार्रवाई
कोरिया जिले के पटना में गांजा पकड़े जाने की 10 दिनों में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इसके पूर्व 03 अप्रैल को लाल व नीली बत्ती लगे नए स्कार्पियो एन वाहन से पुलिस ने 74 किलो 450 ग्राम गांजा जब्त किया था, जिसकी कीमत पुलिस ने 11 लाख 67 हजार रुपये बताई थी।

गांजा की तस्करी कर रहे दो युवकों योगेश कुमार कुर्रे (40) निवासी पटना, जिला कोरिया एवं बहादुर राम कुर्रे (34) निवासी रामानुजनगर, सूरजपुर को गिरफ्तार किया गया था। दोनों युवक ओडिसा से गांजा लेकर कोरिया जिले में खपाने के लिए आ रहे थे।