भिलाई नगर निगम के शिवनाथ इंटेकवेल से फिल्टर प्लांट आने वाली पाइपलाइन में दुर्ग गंजपारा मंडी के सामने में लीकेज हो गया था। इसकी मरमत का काम निगम ने शुरू कर दिया है। जलशोधन संयंत्र में 1000 डाया का पाइप बिछा हुआ है। इसी के माध्यम से नगर निगम के 77 एमएलडी व 66 एमएलडी फिल्टर प्लांट में पानी पहुंचाया जाता है।
भिलाई निगम ने लोगों से अपील की है कि घरों में पानी स्टोर कर रखें, पानी की बर्बादी न करें। निगम सभी क्षेत्रों में टैंकर से पानी पहुंचाने का कार्य करेगा। नगर निगम के पास 30 टैंकर है, जिसके सहारे आपूर्ति का काम किया जाएगा।
निगम के जनसंपर्क विभाग के मुताबिक पाइपलाइन संधारण का कार्य जो चल रहा था, वह ठीक हो गया है। अब टेस्टिंग का काम चल रहा है, नगर निगम भिलाई का प्रयास होगा, जैसे-जैसे पानी सप्लाई चालू होगा, टंकियां भरती जाएंगी। पानी की प्रतिपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।