पूरन मेश्राम/मैनपुर। सुशासन तिहार पर इंदागांव निवासी दामूधर नागेश के द्वारा मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम पर शिकायत आवेदन एवं मांग करते हुए कहा है कि वर्षों से क्षेत्रवासी इंदागाँव मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बैंक, कन्या छात्रावास एवं उप तहसील, सड़क निर्माण को लेकर सैद्धांतिक तरीके से आवेदन निवेदन शासन प्रशासन को किया गया लेकिन आज तक बुनियादी माँग अधूरा ही है।
सुशासन तिहार मे दिया गया मांगों को गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए समाधान की दिशा में अग्रणी कदम उठाएंगे अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो अमृत महोत्सव की तरह सुशासन तिहार का भी कोई औचित्य नहीं रह पाएगा।
अथक प्रयास करने के बाद भी निराशा ही हाथ लगती है तब इस तरह के हकीकत शिकायत माँग आवेदन के माध्यम से मुखिया को बताना जरूरी हो जाता है।उम्मीद है इस आवेदन पर विचार करते हुए समाधान के दिशा में अग्रणी कदम उठाएंगे।ज्ञात हो कि विकासखंड मुख्यालय मैनपुर से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ क्षेत्र के केन्द्र बिन्दु ग्राम पंचायत इदागांव जहां 23 गांव 9 ग्राम पंचायत के सैकडो आदिम जनजाति आदिवासी मूलनिवासी परिवार जो आजादी के 77 वें साल बीत जाने के बाद भी मूलभूत बुनियादी सुविधा के लिए मोहताज है।क्षेत्र के समस्या ग्रस्त ग्रामीणों को मूलभूत बुनियादी सुविधा मिले इस दिशा में जिम्मेदार जन-प्रतिनिधियों के साथ ही किसान मजदूर संघर्ष समिति उदंती क्षेत्र के मुखियाओ द्वारा वर्षों से सैद्धांतिक तौर पर आंदोलन धरना प्रदर्शन के साथ ही शासन प्रशासन से लिखित मौखिक बातचीत करते आ रहे है लेकिन अभी तक सुविधाओं के नाम से यह क्षेत्र अछूता ही रहा है। पूर्ववर्ती सरकार में छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घोषणा पर भी अभी तक अमल होता नहीं दिख रहा है।
मुख्यमंत्री गरियाबंद जिले के परियाबाहरा में भेंट मूलाकात के दौरान इंदागांव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का घोषणा करने तथा 2022 -23 के बजट में भी इंदागांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृति होने के बाद भी अभी तक इस दिशा में कोई कार्य होता नहीं दिख रहा है। उप तहसील की घोषणा 6 सितंबर 2019 को किया गया था उस पर भी अमल नहीं हो पाया 7/ 12 /2022 को गरियाबंद प्रेस कॉन्फ्रेंस में दैनिक लेखवीर के संपादक गरियाबंद द्वारा उप तहसील नहीं बनने में देरी के कारण पूछने पर उप तहसील एवं बैंक संचालित करने कलेक्टर को निर्देशित किया गया था लेकिन मामला जस के तस है। अब क्षेत्र वासियों को भाजपा सरकार के मुखिया विष्णु देव साय से उम्मीद जगी है।देखना होगा क्षेत्र वासियों को बुनियादी सुविधाओं के लिए अब भी इंतजार करना पड़ेगा या फिर समाधान के दिशा मे कार्य होगा।