दुर्ग पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी गोवा शराब जब्त किया है। आरोपी लग्जरी एसयूवी कार में पुलिस की लाल नीली बत्ती लगाकर शराब की तस्करी कर रहा था। इससे पहले पुलिस उसे पकड़ती वो गाड़ी छोड़कर भाग गया। जिसकी तलाश की जा रही है। मामला धमधा थाना इलाके का है।
धमधा पुलिस के मुताबिक, 15-16 अप्रैल की देर रात गश्त के दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि, एक कार में शराब का अवैध परिवहन किया जा रहा है। एएसपी ग्रामीण अभिषेक झा ने तुरंत एक टीम को घेराबंद कर पकड़ने को कहा।
पुलिस की टीम ग्राम ठेकला की तरफ गई तो पाया कि एक नेक्सॉन कार CG 04 MD 2018 नीली लाल बत्ती लगाकर संदिग्ध हालत में जा रही है। पुलिस की गाड़ी ने ठेकला चौक के पास उसे रोका तो गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी को भगाने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया।
इस दौरान आरोपी जालबांधा रोड की तरफ जाने लगा और फिर मुड़पार बस्ती में घुस गया। वहां ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी सीधे एक मकान की दीवार से टकरा गई। पुलिस की गाड़ी को नजदीक आता देख ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया।
जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसके अंदर 180 एमएल की 50-50 बॉटल वाले 13 बॉक्स रखे पाए गए। पुलिस गाड़ी समेत शराब को जब्त कर थाने लेकर गई।
मध्य प्रदेश की निर्मित शराब की गई जब्त
पुलिस ने जब कार के अंदर जब्त शराब की बोतलों की जांच की तो उसमें FOR SALE IN MADHYA PRADESH ONLY लिखा हुआ था। जो बार कोड बोतल में लगा था वो भी मध्य प्रदेश आबकारी का था। जब्त शराब की कीमत 87 हजार 750 रुपए बताई जा रही है। जबकि कार की कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है।