छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथियों का दल लगातार उत्पात मचा रहा है। इस बीच रविवार को कुछ हाथी रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए। ट्रैक पार करने का वीडियो भी सामने आया है। इसमें हाथी एक जंगल से दूसरे जंगल जा रहे हैंयही नहीं, बीती रात हाथियों ने 18 किसानों के फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान हाथी मित्र दल की ओर से हाथियों की निगरानी की जा रही थी। दल में शावक भी शामिल थे।धरमजयगढ़ के आमगांव परिसर में ट्रैक पार करते दिखे
रविवार दोपहर के समय हाथी आमगांव परिसर के जंगल कक्ष क्रमांक 368 RF से निकलकर कक्ष क्रमांक 369 RF में एंट्री करते दिखे। धरमजयगढ़ वन मंडल के आमगांव परिसर के पास ही हाथियों ने रेलवे ट्रैक पार किया और दूसरी तरफ चले गए।
हाथियों का रेलवे ट्रैक को पार करने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि हाथी प्रेमनगर, दुलियामुड़ा, कोयलार, बीजापतरा गांव के आसपास जंगल में अब विचरण करेंगे। ऐसे में आसपास के सभी गांव में सावधानी बरतने के लिए मुनादी करा दी गई है।18 किसानों का फसल नुकसान
धरमजयगढ़ और रायगढ़ वन मंडल में शनिवार की देर रात हाथियों ने जमकर फसल को नुकसान पहुंचाया है। 18 किसानों की धान फसल को हाथियों के झुंड ने रौंद दिया। देर रात हाथियों का दल खेत के आसपास दिखा।
धरमजयगढ़ वन मंडल के शेरबंद, मेढरमार, प्रेमनगर और लामबहरी में 8 किसानों की फसल
सिंघीझाप में 4 किसान
सोहनपुर गांव में 2 किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाया
इसके अलावा रायगढ़ वन मंडल के डेहरीडीह गांव के 4 किसानों की फसल को हाथियों ने चौपट किया।