पार्षद की कार से निकला 1 लाख की चोरी का सामान, CISF जवान ने पकड़ा

Chhattisgarh Crimesबीएसपी के मुख्य गेट पर सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवान चेकिंग कर रहे थे, उसी बीच भाजपा पार्षद परमेश्वर देवदास अपनी नैनो कार की सीट के नीचे 220 किलो चोरी का कॉपर पकड़ा गया। सीआईएसएफ ने प्रकरण पुलिस को सौंप दिया. मामले में पुलिस जांच कर रही है। भिलाई भट्टी टीआई राजेश साहू ने बताया कि शनिवार देर रात बीएसपी के मुख्य द्वार पर सीआईएसएफ के जवान चेकिंग कर रहे थे।इस बीच नेवई बस्ती वार्ड 33 पार्षद परमेश्वर देवदास नैनो कार से पहुंचा। सीआईएसएफ के जवानों ने उसकी कार को रोक लिया। संदिग्ध मानकर उसकी तलाशी ली। कार के पीछे सीट के नीचे कॉपर वायर 220 किलो बरामद किया, जिसकी कीमत 1.33 लाख बताई जा रही है। पार्षद को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।