छात्रावास अधीक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख की ठगी

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायपुर में पुरानी बस्ती इलाके में छात्रावास अधीक्षक बनाने के नाम पर एक महिला से लाखों रुपए की ठगी की गई। इसकी शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। मामला वर्ष 2017-2018 के बीच का है।

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

पुलिस के मुताबिक धमतरी निवासी कौशल्या चंदेल को शंकर लाल साहू और रामाधार बंजारे ने छात्रावास अधीक्षक के रूप में सरकारी नौकरी लगाने का झांसा दिया। इसके एवज में उनसे 10 लाख रुपए वसूल लिए। इसके बाद उनकी नौकरी नहीं लगवाई। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है।