बालोद जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मजदूरी करने हैदराबाद गए भाठागांव (सिकोसा) के 24 वर्षीय युवक देवलाल विश्वकर्मा की उनके ही दो साथियों ने मिलकर चाकू मारकर हत्या कर दी।
रविवार रात 9 बजे हुई घटना
तीनों हैदराबाद में वाटर प्लांट में काम करते थे। रविवार की रात को तीनों काम खत्म कर अपने कमरे में आए। खाना खाए वहीं रात 9 बजे करीब देवलाल विश्वकर्मा ने मछली भात को कुत्ते को दे दिया जिससे दो दोस्तों ने चाकू से हमला कर दिया। घायल अवस्था में देवीलाल को हैदराबाद के अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।
नानी से किया था अंतिम बार बात
देवलाल विश्वकर्मा की मां की बचपन में मौत हो गई थी। बचपन से वह अपनी नानी के घर में रहता है। पांच साल पहले ही हैदराबाद काम करने गए थे। घटना के एक दिन पहले शनिवार को उन्होंने अपनी नानी से अंतिम बार बात की थी। नानी ने कहा था मुझे रुपए की जरूरत है भेज दो। देवलाल ने कहा था कि अभी रुक जाओ जैसे ही मालिक रुपए देगा तो तत्काल भिजवा दूंगा। एक दिन बाद मौत की खबर आई। गुरुवार को अंतिम संस्कार गांव के मुक्तिधाम में किया गया।
तीनों थे गहरे दोस्त, शराब ने छीन ली जिंदगी
ग्रामीणों के अनुसार, मृतक और दोनों आरोपी एक-दूसरे के पुराने दोस्त थे और कुछ वर्षों से हैदराबाद में साथ काम कर रहे थे। तीनों ही अत्यंत गरीब परिवार से थे और रोजगार के लिए छत्तीसगढ़ से दूर हैदराबाद गए थे। लेकिन शराब की लत उन्हें छोड़ नहीं सकी और उसी नशे में एक की जान चली गई।