दुर्ग जिले में नाबालिग ने 40 साल के एक युवक की भारी हथियार से सिर पर वार कर हत्या कर दी

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में नाबालिग ने 40 साल के एक युवक की भारी हथियार से सिर पर वार कर हत्या कर दी। नाबालिग ने युवक के घर से कुछ ही दूरी पर वारदात को अंजाम दिया है। युवक और नाबालिग के बीच किसी बात को लेकर पहले से विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर नाबालिग ने युवक की हत्या कर दी।

यह मामला जामुल थाना के ग्राम पंचायत मुड़पार का है। मुड़पार गांव के रहने वाले 40 वर्षीय सचिन यादव की शुक्रवार को उनके घर से कुछ ही दूरी पर हत्या कर दी गई। सचिन की हत्या किसी भारी हथियार से सिर पर वार कर की गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

दोनों के बीच पहले से था वि​वाद

वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गांव का ही एक नाबालिग युवक है। सचिन और नाबालिग के बीच किसी बात को लेकर पहले से विवाद चल रहा था। सचिन ने इस विवाद को लेकर खुद नाबालिग को बातचीत के लिए बुलाया था। लेकिन आपसी बातचीत के दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई।

विवाद में नाबालिग ने युवक के सिर पर किया वार

विवाद इतना बिगड़ गया कि नाबालिग ने गुस्से में आकर किसी भारी हथियार से सचिन के सिर पर हमला कर दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घर से दूर पर हुई वारदात, लेकिन परिजन घटना से अंजान

सचिन की घटना घर से महज कुछ दूर पर हुई, लेकिन परिजनों को काफी देर तक इसकी जानकारी नहीं मिल सकी।

पुलिस कर रही है मामले की जांच

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। संदिग्ध नाबालिग की पहचान कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

ड्राइवर था मृतक

सचिन यादव ड्राइवर था और गांव में बैगा के रूप में भी उनकी पहचान थी।