गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में मंगलवार को दो अलग-अलग हादसे हुए

Chhattisgarh Crimesगौरेला-पेंड्रा-मरवाही में मंगलवार को दो अलग-अलग हादसे हुए। गौरेला थाना क्षेत्र के मेडुका गांव के पास एलान नदी में नहाने के दौरान 8 साल के आयुष निषाद की डूबकर मौत हो गई।

दूसरा हादसा मरवाही क्षेत्र के मटियाडांड़ मोड़ पर हुआ। जहां गेहूं से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रेलर का हेल्पर गंभीर रूप से घायल हुआ और उसका हाथ टूट गया।

पहला हादसा- नदी में डूबने से बच्चे की मौत

आयुष अपने दोस्तों के साथ नदी के पास खेलने गया था। नहाने के लिए नदी में उतरा, लेकिन गहराई का अंदाजा न लगने के कारण डूबने लगा। आसपास के बच्चों ने शोर मचाकर मदद मांगी।

ग्रामीणों ने उसे नदी से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक आयुष के नाक, कान और मुंह में पानी भर गया था।

दूसरा हादसा- गेहूं से भरी ट्रक पलटी

ट्रक 750 बोरी गेहूं भरकर सतना के नागौर से उड़ीसा के संबलपुर जा रहा था। तभी ड्राइवर ने मोड़ पर गाय को बचाने की कोशिश की, जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ड्राइवर को मामूली चोटें आईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।