बीईओ कार्यालय घेराव के दौरान पुलिस और कांग्रेसियों के बीच धक्का मुक्की
विधायक सहित कांग्रेस कार्यकर्ता बीईओ कार्यालय के गेट पर बैठ जमकर किया नारेबाजी
पूरन मेश्राम/मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में गुरूवार दोपहर को ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी मैनपुर द्वारा जंगी रैली निकाल नारेबाजी करते विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय का घेराव करने पहुँची इस दौरान पुलिस द्वारा कांग्रेसियों को रोका गया तो कांग्रेसियों और पुलिस में धक्का मुक्की देखने को मिली कांग्रेसी नारेबाजी करते हुए पहले बेरीकेट को तोड बीईओं कार्यालय परिसर का बड़ा गेट को पार कर भीतर पहुँच गए इससे पहले कार्यालय में प्रवेश करते पुलिस बीईओं कार्यालय मुख्य आफिस गेट पर ताला जड दिया तो कांग्रेसियों ने कार्यालय के सामने बैठकर जमकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया इस दौरान बिन्द्रानवागढ विधायक जनक ध्रुव, जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष मैनपुर रामकृष्ण ध्रुव, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष अमलीपदर श्रीमती ललिता यादव, महामंत्री गेंदु यादव विशेष रूप से उपस्थित थे आयोजित धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए बिन्द्रानवागढ विधायक जनक ध्रुव ने आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ के भाजपा सरकार 10663 स्कूलों को बंद कर दुसरे में मर्ज कर दिया है जबकी दर्जनों नई शराब दुकान खोली जा रही है, श्री ध्रुव ने आगे कहा कि प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर ब्लाॅक कांग्रेस द्वारा आज शिक्षा न्याय यात्रा के तहत विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय का घेराव करने पहुंँचे है छत्तीसगढ में भाजपा सरकार स्कूलों को बंद कर व्यवसायीकरण करने में लगी हुई है, आदिवासी अंचलो में पढ़ने वालों बच्चो को इसका सबसे ज्यादा खामियाजा उठाना पड रहा है। जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम ने कहा कि प्रदेश में युक्तियुक्तकरण के विरोध में आज हम लोग यहा कार्यालय का घेराव करने पहुँचे है भाजपा सरकार स्कूलों को बंद कर रही है और शराब दुकान खोल रही है, चुनाव से पहले तत्कालीन शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने 33 हजार शिक्षको की भर्ती करने की बात कही थी अब भर्ती नही कर रही है श्री नेताम ने कहा कि आदिवासी क्षेत्र में स्कूल बंद हो जाने से गरीब बच्चे पढ़ने कहा जायेंगे मंत्री विधायक और बडे अफसरो के बच्चे प्राईवेंट स्कूलों में पढ़ते है कम से कम सरकारी स्कूलों को तो भाजपा सरकार गरीबों के लिए छोड़ दें । ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने कहा कि दुरस्थ वनांचल क्षेत्रो में इसका भारी असर देखने को मिल रहा है युक्तियुक्तकरण से लोगो में आक्रोश है मैनपुर पहाड़ी क्षेत्र में 10 किलोमीटर 12 किलोमीटर में प्राथमिक शाला है यदि वो बंद हो जायेगा तो बच्चे कहा जायेंगे क्षेत्र के स्कूलों में पहले से भवन व अन्य सुविधाए नही है। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री गेंदु यादव ने किया। धरना प्रदर्शन जंगी रैली में बिन्द्रानवागढ विधायक जनक ध्रुव, जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, ललिता यादव, महामंत्री गेंदु यादव, महामंत्री नेयाल नेताम, भुमिलता यादव, भूमिकांती, चंदा बारले, महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका कपील, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहन नागेश, तनवीर राजपुत, पूरन मेश्राम, शाहिद मेमन, विरेन्द्र श्रीवास्तव, भानू सिन्हा, भुनेश्वर नेगी, नजीब बेग, गुंजेश कपील, लिकेश यादव, सामंत शर्मा, गज्जु यादव, रोहन मरकाम, नंदकिशोर पटेल, गजेन्द्र नेगी, पवन जगत, पारेश्वर नेगी, निखिल ध्रुव, राकेश ठाकुर, तीव सोनी, भानुप्रताप ध्रुव,डोमार साहू, हेमलाल बारले, उवैस भठ्ठी, दीपक कुमार कुंजाम, बिरेन्द्र राजपूत, रामभरोसा, संतुराम यादव, बृजलाल सोनवानी, आशीष राय, सुरेश पांडेय , शांतुराम यादव, दयाराम यादव सहित सैकडो की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।