सरगुजा जिले में ग्रामीण की हत्या कर बकरा चोरी करने वाले गिरोह के एक आरोपी को पुलिस ने जशपुर से गिरफ्तार किया

Chhattisgarh Crimesसरगुजा जिले में ग्रामीण की हत्या कर बकरा चोरी करने वाले गिरोह के एक आरोपी को पुलिस ने जशपुर से गिरफ्तार किया है। बाकी आरोपी फरार हैं। आरोपी अर्टिगा वाहन से बकरा चोरी करने पहुंचे थे। बकरा मालिक के जागने पर पकड़े जाने के डर से लकड़ी की फारी से कई बार मारकर उसकी हत्या कर दी थी। आरोपी चार बकरे लेकर भाग गए थे।

जानकारी के मुताबिक, सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम गेरसा में 7 मई की रात रैदु नागवंशी (45) अपने घर में खाना खाने के बाद सो रहा था। आधी रात वाहन में सवार 4-5 की संख्या में अज्ञात चोर उनके घर में घुसे और बकरे चुराने लगे। रैदु की नींद खुलने पर उनकी चोरों से मुठभेड़ हो गई। चोरों ने लकड़ी की फारी से रैदु नागवंशी के सिर पर कई बार वार किया। वह बेहोश होकर गिर गया।

चार बकरे लेकर भाग निकले चोर

घर में रैदु नागवंशी के बुजुर्ग माता-पिता शोर सुनकर बेटे का बचाव करने मौके पर पहुंचे। उन्हें देखकर चोर घर से 4-5 बकरों को उठाकर गाड़ी में डालकर भाग निकले। मामले में केरजू पुलिस चौकी में धारा 103(1), 309, 332, 115(2), 3(5) बीएनएस का अपराध दर्ज किया गया था।

जशपुर में मिला सुराग, सरगना गिरफ्तार

इस मामले की जांच में जुटी पुलिस को जशपुर कोतवाली पुलिस से सुराग मिला कि जशपुर के एक चोरी का आरोपी मोहम्मद चांद (24) निवासी बिमड़ा घटना में शामिल है। पुलिस ने आरोपी चांद मोहम्मद को पकड़कर पूछताछ की तो उसने घटना में शामिल होना स्वीकार किया।

पूछताछ में आरोपी चांद मोहम्मद ने बताया कि वह थाना तपकरा में साल 2023 में बैटरी चोरी के मामले में पकड़े जाने पर अपने साथियों के साथ जेल गया था। जेल से छूटने के बाद वह अपने आर्टिका वाहन को बुकिंग लेकर चलाता था। इसी अर्टिगा वाहन से वे चोरी भी करते थे।

विरोध करने पर की थी हत्या

चांद मोहम्मद ने बताया कि, वे केरजू में रैदु नागवंशी के घर का दरवाजा तोड़कर बकरा चोरी करने घुसे थे। रैदु नागवंशी जाग गया एवं उसने उन्हें पकड़ने की कोशिश की, इस दौरान उन्होंने रैदु पर हमला कर दिया। आरोपी की आर्टिका वाहन जशपुर कोतवाली में दर्ज एक प्रकरण में जब्त है।

सीतापुर थाना प्रभारी गौरव कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी चांद मोहम्मद को गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। हत्या व चोरी के अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।