छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में यातायात नियम उल्लंघन को लेकर एक अजीब मामला सामने आया। नगर पालिका कार्यालय के सामने यातायात पुलिस ने एक स्कूटी को रोक लिया। स्कूटी पर सवार युवती के पास अधूरे दस्तावेज थे, जिस पर पुलिस ने चालान काट दिया।
जिसके बाद युवती का भाई शशांक ताम्रकार मौके पर पहुंचा। उसने पुलिस पर अपनी बहन से बदसलूकी का आरोप लगाया। विरोध में वह सड़क पर धरने पर बैठ गया। उसने चालान रद्द करने की मांग की।
स्थानीय लोगों ने बनाया वीडियो
इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो में युवक पुलिसकर्मियों से बहस करता और सड़क पर बैठा दिख रहा है। इस कारण कुछ समय तक यातायात बाधित रहा।
स्थानीय लोगों के समझाने और जांच के आश्वासन पर युवक ने धरना समाप्त किया। अभी तक किसी पक्ष से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। इस घटना के बाद इलाके में चर्चा है कि चालान के विरोध में सड़क पर धरना देना कितना उचित है।