देश में बहुचर्चित बाइक बोट टैक्सी स्कैम करोड़ों की ठगी हुई है। इसमें बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय भाटी ने राजनीति की आड़ में देशभर के लगभग दो लाख लोगों से 4000 करोड़ रुपए हड़प लिए। साथ ही राजधानी में भी 32 से ज्यादा लोगों से 76 लाख रुपए ठग लिए। सिविल लाइन थाने में मामला सामने आया था कि संजय भाटी और उसके साथियों ने उनसे 26 लाख 70 हजार 300 रुपए की ठगी की।
दो दिन पहले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया था गिरफ्तार
जांच में सामने आया कि रायपुर के अन्य 20 से ज्यादा लोगों से भी कंपनी ने 73 लाख रुपए लिए, लेकिन किसी को वापस नहीं मिले। मामले की गंभीरता को देखते हुए दो दिन पहले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वहीं, मंगलवार को रायपुर पुलिस राजस्थान जेल में बंद तीन आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर रायपुर लेकर पहुंची।
सपना दिखाकर की ठगी
आरोपी ने लोगों को ओला और उबर की तर्ज पर सिर्फ बाइक खरीदने, उसे किराए पर चलाने और हर महीने लाखों रुपए के मुनाफे का लालच दिया था। स्कीम को इतनी चालाकी से बनाई थी कि लोग आसानी से झांसे में आ गए। संजय भाटी ने अपने साथियों कर्णपाल सिंह और राजेश भारद्वाज के साथ मिलकर 2017 में ‘बाइक बोट स्कीम’ की शुरुआत की थी।