जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन तलाश के तहत एक महीने में 110 गुमशुदा लोगों को उनके परिवार से मिलाया

Chhattisgarh Crimesजशपुर पुलिस ने ऑपरेशन तलाश के तहत एक महीने में 110 गुमशुदा लोगों को उनके परिवार से मिलाया है। एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देशन और डीएसपी मंजूलता बाज के नेतृत्व में विशेष टीम ने यह अभियान चलाया।

जून माह में चले इस अभियान में साइबर सेल ने मोबाइल लोकेशन ट्रेसिंग और तकनीकी मदद से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। थाना बगीचा ने सबसे ज्यादा 26 लोगों को खोजा। पत्थलगांव थाना ने 22 लोगों को ढूंढा। दोनों थानों को इस काम के लिए पुरस्कृत किया गया।

फरसाबहार ने 10, कुनकुरी और सिटी कोतवाली जशपुर ने 8-8, बागबहार ने 8, कांसाबेल ने 6, नारायणपुर ने 4 और तुमला ने 3 लोगों को खोजा। सन्ना और दुलदुला ने 2-2 लोगों को ढूंढा।

एक विशेष मामले में पति की शराबखोरी से परेशान होकर देवास गई महिला को वापस लाया गया। कई मामलों में व्हाट्सएप कॉलिंग से संपर्क कर लोगों को खोजा गया। अब पुलिस 1 जुलाई से ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा बच्चों की तलाश शुरू करेगी।

गुमशुदगी के आंकड़े

जिले में नवंबर 2000 से 31 मई 2025 के बीच 244 महिलाएं और 127 पुरुष लापता हुए थे। इनमें से अब तक 76 महिलाएं और 6 पुरुष यानी कुल 82 लोगों को तलाशा गया। इसके अलावा जून 2025 में दर्ज 28 नए मामलों (19 महिलाएं और 9 पुरुष) में से 27 लोगों को सफलतापूर्वक ढूंढ निकाला गया है।