मानसून के दौरान बने नए सिस्टम के चलते मौसम विभाग ने मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को भी उत्तर छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बलरामपुर जिले के महावीरगंज में नदी पार कर रहा कोटवार बह गया। उसकी तलाश की जा रही है। बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। सरगुजा में भी कई सड़कें बारिश के दौरान घंटों बंद रहे।
मौसम विभाग ने सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर सहित पूरे संभाग में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बलरामपुर और सूरजपुर जिलों में भारी बारिश के कारण नदी-नालों के उफान के कारण गेउर, गागर नदियां उफान पर हैं। सूरजपुर जिले में भी भारी बारिश के कारण कई गांवों का संपर्क मुख्यालय से टूट गया है।
बलरामपुर में बह गया कोटवार
बलरामपुर जिले के महावीरगंज में मुनादी कर लौट रहा कोटवार जनेउधारी सोनवानी (48) सेंदुर नदी पार करने के दौरान बह गया। जनेउधारी सोनवानी मंगलवार को मुनादी करने गया था। वापसी में उसने पुल के रास्ते के बजाय शार्टकट में नदी पार करने का रास्ता चुना। नदी पार करने के दौरान तेज बहाव में वो बह गया।
ग्रामीणों ने कोटवार को बहते हुए देखकर इसकी सूचना विजयनगर पुलिस चौकी को दी। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश कर रही है, लेकिन उसका पता नहीं चला सका है।
लुंड्रा इलाके में कई गांवों का संपर्क टूटा
सरगुजा में हो रही भारी बारिश से कई गांवों का संपर्क मुख्यालय से टूट गया है। लुंड्रा-सहनपुर मार्ग में मछली नदी के पुलिया के ऊपर करीब 3 फीट पानी बहने से करीब 7 घंटे तक मार्ग में आवाजाही बंद रहा। इस कारण लुंड्रा से सहनपुर स्कूलों में जाने वाले शिक्षक भी स्कूल नहीं पहुंच सके। कई गांवों का संपर्क मुख्यालय से टूटा रहा।
लुंड्रा के सखौली में स्टॉप डेम पुल से पानी ऊपर बहता रहा, जिसके कारण स्कूली बच्चे अपने स्कूल नहीं पहुंच सके।
मंगलवार को रिकार्ड बारिश
सरगुजा संभाग में पिछले 24 घंटे में रिकार्ड बारिश दर्ज की गई है। बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ 160 मिलीमीटर, बलरामपुर में 42 मिलीमीटर, राजपुर में 47.2 मिलीमीटर, रामानुजगंज में 68.2 मिलीमीटर और रामचंद्रपुर में 52 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है।
सरगुजा जिले के अंबिकापुर में 30.3 मिलीमीटर, बतौली में 25.7 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड हुई है। सूरजपुर जिले के सूरजपुर में 42 मिलीमीटर, लटोरी में 41.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।