दुर्ग जिले में 2 लाख की चोरी करने वाले आरोपी और उसके साथियों को पुलिस ने पकड़ लिया

Chhattisgarh Crimesदुर्ग जिले में 2 लाख की चोरी करने वाले आरोपी और उसके साथियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी रितेश पांडे उर्फ लुटू (26) बिलासपुर का हिस्ट्री सीटर बदमाश है। जिसने कबीर नगर के रहने वाले मुकेश देवांगन के घर घुसकर सोने-चांदी और नगद चुराए थे।

मामला अमलेश्वर थाना क्षेत्र का है। घटना 18 मई की है। मुकेश परिवार सहित रायपुर के चंगोरा भाटा स्थित अपने ससुराल गया था। तभी चोर रॉड से मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी का लॉकर तोड़कर सोने चांदी के जेवर आदि पार कर दिए थे। वारदात के बाद सभी वापस बिलासपुर आ गए थे।

पीड़ित परिवार ने थाने में मामला दर्ज कराया जिसके बाद होने के बाद आरोपियों की तलाश की जा रही थी। जिसे 1 जुलाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, एक फरार आरोपी की तलाश जारी है। आरोपियों के कई घरों में वारदात की, उनके कब्जे से करीब साढ़े 7 लाख का सामान जब्त किया गया है।

आरोपियों तक ऐसे पहुंची पुलिस

मामला दर्ज होने के बाद एसीसीयू की टीम के पड़ताल में तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी और टावर डंप के आधार पर दुर्ग पुलिस आरोपियों तक बिलासपुर पहुंची। टीम ने निगरानी बदमाश रितेश पांडे और सोहन पटेल को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की।

चोरी की वारदात में अपनी गलती स्वीकार करते हुए दोनों ने बताया कि रात को वे एक अन्य साथी लक्की यादव के साथ अपनी बुलेट से ही घटना को अंजाम देने पहुंचे थे।

साढ़े 7 लाख का सामान बरामद

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि चोरी की ज्वेलरी उसने अपने रिश्तेदार की मदद से छिपा दिया था। उनके कब्जे से 5 तोला सोना जिसकी कीमत 3 लाख 56 हजार, चांदी के जेवर 466 ग्राम कीमती 2 लाख 30 हजार और घटना में प्रयुक्त 1 लाख पचास हजार रुपए का एक बुलेट बाइक लिया गया है।

आरोपियों को चोरी करने और चोरी का सामान खरीदने और खपाने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है । एक अन्य फरार आरोपी लकी यादव की खोजबीन जारी है।

गिरफ्तार आरोपी के नाम

  1. रितेश उर्फ लुटू पांडे 26 वर्ष, सरकंडा, बिलासपुर।
  2. सोहन पटेल 22 वर्ष, टिकरापारा, बिलासपुर।
  3. सुखनंदन लाल 55 वर्ष सिरगिट्टी, बिलासपुर।
  4. विनय पांडे, 53 वर्ष, सरकंडा बिलासपुर।
  5. रमेश पटेल 29 वर्ष, गांधी चौक, बिलासपुर।
  6. संतोषी गोस्वामी, 45 वर्ष सिरगिट्टी बिलासपुर।