छत्तीसगढ़ शासन के तीन सीनियर अधिकारी 7 से 14 जुलाई तक फ्रांस और जर्मनी की अध्ययन यात्रा पर जा रहे हैं। इन अधिकारियों में नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव बसव राजू, सूडा रायपुर के सीईओ शशांक पांडेय और बिलासपुर नगर निगम के कमिश्नर अमित कुमार शामिल हैं।
बिलासपुर नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार विदेश यात्रा के लिए बिलासपुर से रायपुर रवाना हो गए हैं। उन्होंने विदेश यात्रा से पूर्व निगम का कार्यभार अपर आयुक्त खजांची कुम्हार को सौंप दिया है। यह कार्यभार हस्तांतरण कलेक्टर संजय अग्रवाल के अनुमोदन से किया गया है।
14 जुलाई तक संभालेंगे नगर निगम का काम
खजांची कुम्हार 2 जुलाई से 14 जुलाई तक नगर निगम के कार्यालयीन, सामान्य कार्य एवं अत्यावश्यक जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। इस दौरान वे आयुक्त के सभी प्रशासनिक दायित्वों को संभालेंगे।