बिलासपुर-कोरबा समेत 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने आज (रविवार) को कोरबा, मुंगेली, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा और बलौदाबाजार में भारी बारिश का अनुमान जताया है। इन 5 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।

इसके अलावा रायपुर, दुर्ग, धमतरी, गरियाबंद, बेमेतरा, बालोद सहित 17 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का यलो अलर्ट है। खासकर उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ के हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। रायपुर में देर रात से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। गरियाबंद जिले के राजिम-फिंगेश्वर क्षेत्र में भी झमाझम बारिश हुई, जिससे खेतों में पानी भर गया है।

लगातार बारिश से कई जगह जलभराव

गरियाबंद जिले में नालों में तेज बहाव देखने को मिल रहा है। लगातार हो रही बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई है। मौसम विभाग के अनुसार, गरियाबंद में पिछले 15 दिनों में 200 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है।

शनिवार को 10 से ज्यादा जिलों में के करीब 90 जगहों पर 10 MM या इससे ज्यादा बारिश हुई। औसत बारिश 25.73 मिमी दर्ज किया गया। इस बीच कोरबा में 20 साल पुराना पुल और सड़क तेज बारिश में बह गया।

नदी-नाले उफान पर, कई गांव से संपर्क कटा

गेरांव के बांस झर्रा में पुल बहने से बड़मार क्षेत्र का संपर्क कई गांव से कट गया है। मार्ग पर आना जाना बंद हो गया है। इलाके में लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। छत्तीसगढ़ में बारिश की बात करें तो 1 जून से अब तक 243.4 मिमी औसत बारिश रिकार्ड की गई है।

बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा 382 मिमी बारिश और बेमेतरा जिले में सबसे कम 81.5 मिमी सबसे कम पानी गिरा है। आने वाले समय में मूसलाधार बारिश की उम्मीद है।