छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में चलती बाइक में एक पिटपिटी सांप मिला

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में चलती बाइक में एक पिटपिटी सांप मिला है। 5 जुलाई की शाम एक युवक जब काम से घर लौट रहा था, तब उसकी बाइक से अचानक एक सांप निकल आया। घटना रेलवे स्टेशन के पास नए बस स्टैंड के पास की है।

युवक बाइक से हाईवे पर जा रहा था। इसी दौरान बाइक के वाइजर से सांप का सिर बाहर निकला। शुरुआत में युवक इसे मेढक समझकर बाइक चलाता रहा। जब न्यू बस स्टैंड के पास पहुंचा, तब सांप का आधा हिस्सा बाहर आ गया।

किसी को कोई नुकसान नहीं.

युवक ने तुरंत बाइक रोक दी। आसपास के लोग जमा हो गए। पास की ऑटो पार्ट्स की दुकान के लोगों की मदद से सांप को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सौभाग्य से सांप ने युवक पर हमला नहीं किया।

धमतरी में यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले वन विभाग कार्यालय में डीएफओ के चैंबर में भी एक मूढ़ेलि सांप मिला था। उसे भी रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया था।