रायगढ़ जिले में छठी कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने तलवार से बुजुर्ग का गला काट दिया

Chhattisgarh Crimesरायगढ़ जिले में छठी कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने तलवार से बुजुर्ग का गला काट दिया। ग्राम तुरेकेला खड़ियापारा ​​​​​​में 3 जुलाई को संपत खड़िया के बच्चे का छठी मनाया जा रहा था तभी दो लोगों में हंसी मजाक में विवाद हो गया।

तब केंदाराम खड़िया (65) ने विवाद को शांत कराया, लेकिन अर्जुन खड़िया (26) ने गुस्से में आकर तलवार उठाया और उसका ही गला काट डाला, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।

पुलिस के मुताबिक, लोगों ने दोनों को समझाकर शांत करा दिया था, लेकिन बुजुर्ग जैसे ही बाथरुम गया तो युवक ने पीछे से वार कर उसका गला काट डाला। आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।

ये है पूरा मामला

मृतक केंदाराम ग्राम तुरेकेला खड़ियापारा का रहने वाला था, घटना के बाद उसकी बेटी सुकवारा बाई खड़िया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। बेटी ने बताया कि बताया कि 3 जुलाई को उनके घर के पास रहने वाला संपत खड़िया के यहां छट्ठी था। जिसमें गांव के कई लोग शामिल हुए थे।

इसी दौरान रात में अर्जुन खड़िया और जगन्नाथ खड़िया के बीच हंसी-मजाक में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कार्यक्रम में मौजूद उसके पिता केंदाराम खड़िया समेत जवाहर खड़िया, जीवन खड़िया और अन्य ग्रामीणों ने दोनों को समझाईश देकर मामले को शांत कराया। तब अर्जुन खड़िया गुस्से में वहां से चला गया।

लेकिन कुछ देर बाद अर्जुन तलवार लेकर वापस लौटा और उसे लहराकर लोगों को डराने धमकाने लगा। इस दौरान भी केंदाराम ने उसे समझाया, लेकिन वह नहीं माना और पीछे से आकर अर्जुन ने उसके गले में तलवार से जोरदार वार कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई।

मौके से आरोपी हुआ फरार

घटना को अंजाम देकर आरोपी अर्जुन मौके से भाग गया था। सूचना मिलते ही खरसिया पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी। जहां आरोपी अर्जुन को हिरासत में ले लिया गया है।

हत्या के अपराध में जेल भेजा गया

पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या व आर्म्स एक्ट का अपराध कायम कर आज उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।