रायपुर में एक चोर ने ATM में छेड़छाड़ कर करीब 6 लोगों को शिकार बनाया

Chhattisgarh Crimesरायपुर में एक चोर ने ATM में छेड़छाड़ कर करीब 6 लोगों को शिकार बनाया है। पुलिस ने आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे वापस ATM लेकर गई और उसने किस तरह चोरी की वारदात को अंजाम दिया था इसका लाइव डेमो करवाया गया। यह पूरा मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है।

आमानाका के तत्कालीन थाना प्रभारी सुनील दास ने बताया कि, IDBI बैंक एटू जेड चौक टाटीबंध की ब्रांच मैनेजर अमृत मिढ़ा ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जिसमें बताया कि बैंक में करीब आधे दर्जन ग्राहकों ने शिकायत की, वह ATM से पैसे निकालने गए थे। उनके खातों से पैसे कट गए लेकिन एटीएम से रुपए बाहर नहीं आए।

पुलिस ने CCTV की मदद से पूछताछ कर तकनीकी जांच के बाद नागपुर निवासी विश्वजीत सोमकुंवर (28) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी को वापस एटीएम में लेकर आई। जहां से उसने ग्राहकों के पैसे चोरी किए थे। चोर ने पुलिस के सामने बताया कि उसने यूट्यूब से चोरी करने का तरीका सीखा था। फिर लाइव डेमो भी दिखाया।

अब जानिए कैसे की वारदात-

चोर ने बताया कि वह उन एटीएम को टारगेट करता था जहां गार्ड नहीं रहते थे। वह ATM मशीन में कैश निकालने वाली जगह पर एक काले रंग की पट्टी लगा देता था। कोई ग्राहक पैसे निकालने के लिए सारी प्रक्रिया पूरी कर लेता था।

जब वह कैश निकलने वाले हिस्से में देखता तो वह पट्टी से पैक रहती थी। जिससे नोट बाहर नहीं आ पाता था। पैसा मशीन से निकलकर वही फोल्ड हो जाता था। जबकि ग्राहक के अकाउंट से रुपए कट जाते थे।

काली पट्टी हटाकर निकालता था रुपए

ग्राहक के एटीएम से बाहर निकालने के बाद आरोपी विश्वजीत भीतर जाता था। फिर काली पट्टी हटाकर वहां पर फोल्ड हुए पैसे निकाल लेता था। आरोपी ने इस तरह करीब आधे दर्जन लोगों को शिकार बनाया था। फिलहाल पुलिस ने इस नए तरह के ATM से रुपए चोरी से बचने के लिए लोगों को अलर्ट किया है।

चोर ने इन्हें बनाया था अपना शिकार-

21 जून को महामाया रोड लाइन्स 15000 रुपए 20 जून को मनवीर सिंह 4900 रुपए 20 जून को सपंतलाल 7000 रुपए 20 जून को कुलविंदर 20,000 रुपए 20 जून को शुभम 20,000 रुपए 20 जून को किशोर वर्मा 12000 रुपए