छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक युवक ने अपने जन्मदिन पर तलवार से केक काटा

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक युवक ने अपने जन्मदिन पर तलवार से केक काटा। तलवार से केक काटने का उसके दोस्तों ने वीडियो भी बनाया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला गिधपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम सुंदरावन का है।

मिली जानकारी के मुताबिक बर्थडे बॉय का नाम मनीष चतुर्वेदी (22) है, जिसने अपने दोस्तों के साथ बीच सड़क पर केक काटा। सभी दोस्त और साथियों ने जश्न मनाकर हुड़दंगी की। पुलिस ने बर्थडे बॉय को गिरफ्तार कर लिया है।

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट सड़क पर केक काटने पर सख्त है। इससे पहले बलरामपुर में डीएसपी की पत्नी ने अपने जन्मदिन पर नीली कार से स्टंट किया था। कुछ महीने पहले रायपुर की मेयर मीनल चौबे के बेटे ने भी सड़क पर केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया था। रायपुर में यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने भी सड़क पर केक काटने पर FIR हुई थी।

जानिए क्या है पूरा मामला ?

मिली जानकारी के मुताबिक मामला गिधपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम सुंदरावन का है। 8 जुलाई की रात मनीष चतुर्वेदी ने अपने दोस्तों के साथ सड़क पर अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान 20 से ज्यादा लोग इकट्ठे हुए और दोस्तों संग मिलकर उसने तलवार से केक काटा।

मामले में एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। सार्वजनिक स्थान पर हथियारों का प्रदर्शन अपराध है। ऐसी किसी भी गलत हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।