बिलासपुर-मुंगेली हाईवे पर मनियारी पुल के पास जर्जर सड़क के विरोध में युवाओं ने चक्का जाम किया

Chhattisgarh Crimesबिलासपुर-मुंगेली हाईवे पर मनियारी पुल के पास जर्जर सड़क के विरोध में युवाओं ने चक्का जाम किया। 10 जुलाई को इसी रास्ते केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का काफिला गुजरना था, इससे पहले युवा बीच सड़क पर बैठ गए और उन्होंने मंत्री का काफिला आगे बढ़ने नहीं दिया।

प्रदर्शनकारियों ने मंत्री के काफिले को वहीं पर रोक दिया। आधे घंटे तक जाम में फंसे रहने के बाद मंत्री के काफिले को बिलासपुर वापस लौटना पड़ा। मंत्री ने प्रदर्शनकारियों से कोई बातचीत नहीं की।

सड़क की स्थिति खराब

तखतपुर के आगे कई जगहों पर सड़क की स्थिति खराब है। बारिश के कारण गड्ढों में पानी भर जाता है। इससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सड़कों पर आए दिन घटनाएं हो रही हैं।

अपनी मांग पर अड़े रहे प्रदर्शनकारी

मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीएम ने युवाओं को समझाने का प्रयास किया। लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अड़े रहे। उन्होंने कहा कि जब तक सड़कों की मरम्मत नहीं होगी, विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन पर भी आरोप लगाए। उनका कहना है कि अधिकारी नागरिकों की समस्याओं को हल करने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। इसलिए मजबूरी में उन्हें चक्का जाम करना पड़ा।