हम सबके सर्वोच्च प्राथमिकता में हर बच्चा स्कूल जाए कोई भी शिक्षा से वंचित न रहे,संजय

Chhattisgarh Crimes Chhattisgarh Crimes Chhattisgarh Crimes Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापड़ाव क्षेत्र के ग्राम भूतबेड़ा में 12 जुलाई दिन शनिवार को नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का शाला प्रवेशोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। स्कूल प्रांगण में प्राथमिक मिडिल और हाईस्कूल भूतबेड़ा के छात्र-छात्राओं को उपस्थित सम्माननीय जनों के द्वारा पीला चावल के टीका लगाते हुए मिष्ठान खिलाकर स्वागत पश्चात पाठ्य पुस्तक गणवेश कॉपी पेन प्रदान की गई।
शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम अध्यक्षता प्रेम सिंह नेताम
ग्राम पटेल, विशेष अतिथि फूलचंद मरकाम जनपद सदस्य,सरपंच प्रतिनिधि भूतबेड़ा टीकम मरकाम, भीखऊ राम मरकाम उपसरपंच ग्राम पंचायत
भूतबेड़ा एवं शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष
दसलाल सोरी, सुंदरलाल नेताम,सेवक राम मरकाम, श्यामलाल नेताम,सुकमन मरकाम के द्वारा विद्या की देवी सरस्वती एवं भारत माता के छाया चित्रों में दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना से किया गया।
जहां हाई स्कूल भूतबेड़ा के छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना एवं राज गीत अरपा पैरी के धार,,,, मनमोहक प्रस्तुति से तालियो की गड़गड़ाहट सभा स्थल में गूंजायमान हुआ
जो संदेश दे रहा हो एक रोटी कम खाओ लेकिन अपने बच्चों को पढ़ाओ,,,, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए विशेष कर ग्राम पंचायत भूतबेड़ा के सक्रिय युवा टीम पालक शिक्षक एवं बच्चों ने मिलजुल कर जो अभियान चला रहे हैं वह तारीफे काबिल है। हर सप्ताह युवाओं के टीम मिलजुल कर प्रत्येक स्कूलों में जाकर वहां की स्थितियों को परखते हुए समस्याओं को चिन्हांकित कर समाधान के दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं। जिनके ही वजह से 100% स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति पिछले वर्ष रही है।
12वीं कॉमर्स साइंस में 80% अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को ₹100000 एक लाख रुपये सहयोग राशि देने की घोषणा वास्तव में इसका श्रेय वर्तमान जनपद सदस्य फूलचंद मरकाम पूर्व सरपंच अजय नेताम, रविंद्र मरकाम रमेश मरकाम कार्तिक नेताम एवं उनके टीम को जाता है। आगे कहा पालक अपने जिम्मेदारियां को समझते हुए बच्चों को नियमित शाला भेजे साथ ही शिक्षक को भी अपने कर्तव्यों का सही निर्वहन करने प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि जनपद सदस्य फूलचंद मरकाम ने कहा कि शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए हम सभी लोगों ने मिलकर प्रयासरत तो हैं लेकिन शासन प्रशासन के द्वारा बच्चों के शिक्षा मंदिर को ही महीनो बीत जाने के बाद भी आधा अधूरा छोड़ दिया गया है। जिसके लिए कई बार शासन प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी इस पर अमल नहीं,,, हमारे निवेदन को स्वीकार करते हुए अपूर्ण शाला भवन को पूर्ण कराने की पहल करें। कार्यक्रम मैं संचालन कोसिंग नेताम सहायक शिक्षक भूतबेड़ा एवं आभार प्रदर्शन पवन ठाकुर संस्था प्रमुख प्रभारी प्राचार्य
भूतबेड़ा के द्वारा किया गया। सम्माननीय अतिथियों के अलावा इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पोषण ठाकुर व्याख्याता संस्कृत, महेश कुमार ध्रुव संकुल समन्वयक भूतबेड़ा, शिक्षक जितेंद्र निषाद, प्रेमलाल नेताम, टीकम सिंह सोनवानी, धनेश कुमार धीवर सहित स्कूली बच्चे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन शामिल रहे ।