कबीरधाम जिले में एक किसान ने कुछ दंबगों पर जमीन हथियाने का आरोप लगाया है। 11 जुलाई को ग्राम सिंघनपुरी में कुछ लोग जेसीबी मशीन के साथ लक्ष्मण साहू के खेत पहुंचे।
किसान का आरोप है कि दंबगों ने जेसीबी चलाकर उनकी फसल को नष्ट कर दिया और जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद जान बचाते हुए पूरा परिवार कलेक्ट्रेट पहुंचा।
मामला बोड़ला विकासखंड का है। परिवार अपनी जमीन के हक के लिए कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गया। परिवार की एक महिला अपने 15 दिन के नवजात को लेकर चौखट पर बैठी थी।
दंबगों की दबंगई से परिवार इतना डरा हुआ है कि वे अपने घर वापस नहीं जाना चाह रहा। उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस की ड्युटी लगाई गई है।
परिवार ने की न्याय दिलाने की मांग
पीड़ितों का आरोप है कि आरोपियों ने उन्हें डरा-धमकाकर उनकी जमीन पर बुलडोजर चलाकर कब्जा कर लिया और अपने खेत आने-जाने के लिए सड़क बना रहे है। इतना ही नहीं, खेत की फसल को जेसीबी मशीन से रौंदकर नष्ट कर दिया गया।
जब परिवार ने इसका विरोध किया, तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। परिवार जान बचाकर जिला मुख्यालय पहुंचा और दोपहर एक बजे से कलेक्टर परिसर में न्याय की आस में बैठा रहा। लेकिन अब प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई अब तक नहीं की गई है। पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन से जल्द कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की है।
सुरक्षा में लगाई पुलिस की ड्यूटी
हालांकि परिवार के सुरक्षा में पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है वहीं प्रशासन की ओर से तहसीलदार मौजूद हैं और पीड़ित परिवार को समझाने का प्रयास कर रहें हैं। लेकिन परिवार इतना डरा सहमा है की वे गांव जाने से डर रहे है और न्याय व सुरक्षा मिलने पर ही गांव वापस जाने की बात कह रहें हैं।
निजी जमीन का अधिग्रहण
तहसीलदार परमेश्वर मेरावी ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा सड़क का निर्माण किया जा रहा है जिसमें इनकी निजी जमीन भी अधिग्रहण की गई है। यह परिवार अपनी निजी जमीन देना नहीं चाहता जिसको लेकर शिकायत करने यहां पहुंचे हुए हैं।
कलेक्टर ने एसडीएम बोड़ला को जांच कर कार्रवाई करने के लिए कहा है। वर्तमान में सड़क निर्माण कार्य रुक गया है लेकिन कब तक के लिए यह बताना अभी संभव नहीं है।