कोंडागांव पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर एक और कार्रवाई की

Chhattisgarh Crimesकोंडागांव पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर एक और कार्रवाई की है। केशकाल पुलिस को मुखबिर से जोधपुर ढाबे में मादक पदार्थ के अवैध व्यापार की सूचना मिली थी। पुलिस ने छापेमारी कर 3.600 किलोग्राम डोडा चूरा (पॉपी स्ट्रॉ) बरामद किया है।

पुलिस ने ढाबा संचालक दिलीप जोशी को मौके से गिरफ्तार किया है। दिलीप मूल रूप से राजस्थान के नाथडाउ का रहने वाला है। फिलहाल केशकाल में रह रहा था। आरोपी के पास मादक पदार्थ के कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। पुलिस ने उसे NDPS एक्ट की धारा 15(ख) के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

कारोबार में कौन-कौन शामिल, इसका पता लगा रही पुलिस

यह अपराध अजमानतीय श्रेणी में आता है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस जांच कर रही है कि इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन शामिल हैं। नशीले पदार्थों की आपूर्ति के स्रोत की भी जांच की जा रही है।

एसपी वाय अक्षय कुमार ने जिले में नशा विरोधी अभियान को तेज करने के निर्देश दिए हैं। सभी थाना प्रभारियों को सतर्क रहने को कहा गया है। पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।