गरियाबंद कलेक्टर बी एस उईके के साथ जनप्रतिनिधियों, अधिकारी कर्मचारियों एवं सैकड़ो ग्रामीणों ने किया पौधारोपण

Chhattisgarh Crimes Chhattisgarh Crimes

 

*पौधारोपण कार्यक्रम में गरियाबंद कलेक्टर के साथ जनप्रतिनिधियो व सैकड़ो ग्रामीणो ने किया एक साथ वृक्षारोपण*

 

पूरन मेश्राम/गरियाबंद।

तहसील मुख्यालय मैनपुर के ग्राम पंचायत जिड़ार में शनिवार को विकासखण्ड स्तरीय पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में गरियाबंद जिले के कलेक्टर श्री बी एस उईके, जिला पंचायत सीईओ श्री जी आर मरकाम, एसडीएम तुलसीदास मरकाम, जिला पंचायत सदस्य श्रीमति लोकेश्वरी नेताम, संजय नेताम, जनपद अध्यक्ष श्रीमति मोहना नेताम, सरपंच जिड़ार मुकेश कपिल, जनपद सदस्य प्रताप सिंह, कुमारीबाई पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष यादव एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नंदनी नेताम एवं अतिथियो ने पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया। इस दौरान विशाल पौधारोपण कार्यक्रम में सभी क्षेत्रवासी ग्रामीण युवा मितानिन बहने एवं सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारियो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने हाथो से पौधारोपण किया साथ ही पौधो की सुरक्षा करने की भी जिम्मेदारी लिया गया। इस दौरान गरियाबंद कलेक्टर बी एस उईके ने कहा शासन द्वारा महत्वपूर्ण योजना के तहत एक पेड़ मां के नाम इस अभियान में सभी क्षेत्रवासियो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया यह कार्यक्रम त्यौहार जैसे माहौल में आयोजित किया गया। उन्होने सभी से अपील करते हुए कहा हमारा काम सिर्फ पौधारोपण तक नही रहना चाहिए बल्कि इन पौधो की सुरक्षा की भी जिम्मेदारी हम सबकी है। उन्होने फलदार वृक्षो के रोपण पर उनके महत्व के संबंध में भी लोगो को बताया। कलेक्टर श्री उईके ने कहा पौधारोपण के इस अभियान में सभी क्षेत्रवासियो का और विभागो का सहभागिता सराहनीय है पौधारोपण मात्र एक प्रतीक नही यह भविष्य के पीढ़ियो के लिए शुद्ध वायु, हरियाली और जीवन रक्षा की दिशा में हमारा उत्तरदायित्व है।

 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से तहसीलदार रमेश कुमार मेहता, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री श्वेता वर्मा, एडिशनल सीईओ श्री नागवंशी, पंचायत इस्पेक्टर राजकुमार ध्रुवा, वन परिक्षेत्र अधिकारी तौरेंगा केजुराम कोर्चे, यशवंत बघेल, सरपंच जाड़ापदर उपासीन बाई, सरपंच कुल्हाड़ीघाट बनसिंह सोरी, सरपंच मैनपुरकला गज्जु नेगी, लिबास पटेल, उपसरपंच अमरूराम नेताम, रोहन मरकाम, शंभु जगत, कुमारी बाई, दुलारी सिन्हा, सचिव योगेन्द्र यादव, विजय रात्रे, रेवती मनहरे, ओमबाई नागेश, रीति नागेश, तारामती नेगी, सरोज मरकाम, जलेश्वरी नेताम, मोनिका मरकाम, डिप्टी रेंजर नरेश नाग, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी धनेश सिन्हा, दानेश्वर चंद्राकर, रोहिणी ध्रुव, अघन सोरी, साहेबलाल बंजारे, गौरीशंकर प्रधान, कृषि अधिकारी अभिनव सूर्यवंशी, पीएचई अधिकारी गोपाल ध्रुव एवं सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन यशवंत बघेल ने किया।