रायपुर में ठगों ने 2 लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर करीब 3 करोड़ की ठगी की है। रिटायर्ड महिला जनरल मैनेजर को डिजिटल अरेस्ट कर 2 करोड़ 83 लाख रुपए वसूल लिए। इसके बाद महिला को मैसेज कर कहा कि फ्रॉड हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक विधानसभा थाना इलाके की महिला को ठग ने खुद को दिल्ली पुलिस का अफसर बताया, फिर मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसा देने की धमकी दी। वहीं टिकरापारा थाना क्षेत्र में पति-पत्नी को ED अफसर बनकर धमकाया और 8 लाख 50 हजार वसूल लिए।
जानिए क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, पहला मामला विधानसभा थाना इलाके का है। ठग ने रिटायर्ड महिला जनरल मैनेजर को जमकर डराया-धमकाया। महिला जब डर गई तो उसने महिला से 2 महीने के भीतर कई किस्तों में रुपए ट्रांसफर करवा लिए। नीलम (बदला हुआ नाम) ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पीड़िता ने बताया कि वह आमासिवनी विधानसभा इलाके में रहती है। 21 मई की सुबह 11 बजे वह घर पर थी, तभी उनके नंबर पर फोन आया। सामने वाले ने खुद को SBI कस्टमर केयर बताया। उसने कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड का अमाउंट बचा हुआ है, उसे पेमेंट कर दीजिएगा।
वॉट्सऐप पर दिल्ली साइबर विंग लिखा था
पीड़िता ने बताया कि इसके बाद ठग ने कहा कि उनका कॉल दिल्ली पुलिस को ट्रांसफर कर रहे हैं। करीब 15 मिनट बाद महिला के पास वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल आया, जिसमें दिल्ली साइबर विंग लिखा हुआ था। सामने एक युवक पुलिस की वर्दी पहने बैठा था, उसने खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताया।
हालांकि फिर उसका कैमरा ऑफ हो गया। उसने महिला के दूसरे फोन नंबर में वॉयस कॉल किया। पहले नंबर में महिला वीडियो कॉल से जुड़ी हुई थी। ठग महिला से प्रॉपर्टी और घर परिवार की पर्सनल जानकारी मांगने लगा।
मनी लॉन्ड्रिंग में फंसाने की दी धमकी
ठग ने महिला से कहा कि उसके आधार कार्ड से कई बैंक अकाउंट खुले हैं, जिससे मनी लॉन्ड्रिंग की गई है। उसने महिला को झांसे में लेते हुए कहा कि आपको कुछ पैसे आरटीजीएस (RTGS) के जरिए ट्रांसफर करने होंगे, जिसे भारतीय रिजर्व बैंक से वेरिफाई करवा कर रकम वापस कर दी जाएगी।
इस दौरान महिला ठग की बातों में आ गई और डर के मारे उसके कहे अनुसार काम करने लगी। महिला ने 23 मई को अपने मोवा स्थित बैंक से ठग के बताए अकाउंट में 6 लाख 15 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद ठगों ने जून और जुलाई में भी महिला को जान से मारने और फर्जी मामलों में फंसाने जैसे धमकी देकर कई बार पैसे ट्रांसफर करवा लिए।
सबसे बड़ा ट्रांजेक्शन 90 लाख का किया
महिला ने ठगों को 13 जून को 25 लाख रुपए, 17 जून को 21 लाख रुपए, 18 जून को 90 लाख रुपए, 21 जून को 40 लाख रुपए मोवा के बैंक के खाते से भेजा। इसके बाद 25 जून को 35 लाख रुपए, 1 जुलाई को 22 लाख रुपए भेजे गए।
इसके बाद 3 जुलाई को 50 हजार रुपए 7 जुलाई को 1 लाख रुपए, 10 जुलाई को 3 लाख रुपए भेजा गया। करीब 2 महीनों के बाद महिला ने जब उनसे अपने 2 करोड़ 83 लाख 65 हजार रुपए वापस मांगे, तो उन्होंने बातचीत बंद कर दी।