छगक्राईम्स
शिखा दास
महासमुन्द/पिथौरा(15/7)
सड़क बनिस गौठान
मनके मवेशी दुनों परेशान
सड़कों पर गायों का बसेरा लाखोकरोड़ों की योजनाएं महज शो-पीस बनकर रह गये गौठान
: पिथौरा लाखागढ की हर गली-मोहल्ले सड़क चौराहे पर गौमाता की भीड़ चलते फिरते घूमते बहुत ही जोखिम भरी स्थिति में हर दिन आपको सहज ही दिख जायेंगी/
थाना से बस स्टैंड वाली रोड और पिथौरा से बसना सरायपाली जाने वाली लाखागढ पहुंच मार्ग यत्रतत्र सर्वत्र गौ समुह दिखाई देते हैं
भारी वाहन दुपहिया हो या बोलेरो कार बमुश्किल हार्न देकर उन्हें पार कर जाते हैं
बहुत ही जोखिम भरा नजारा रहता है
गौमाता का जीवन संकट में खुले आम दिख रहा
: वहीं गाय के सड़क पर चलने बैठने से राहगीरों की जान का भी खतरा बना रहता है
बड़ी दुर्घटनाओं को आमंत्रण देते यह नजारा इस कारण भी कि सरकार की गौठान योजना में भी अन्य योजनाओं की तरह जमकर भ्रष्टाचार हुआ है
लाखागढ में गौठान में कभी भी ना कोई गाय रही ना चारा खायी ना चरवाहे दिखे आलम हमेशा यह कि वार्ड 16/15/14/18मे सहज ही लोगों के बरामदे सड़क ही गौठान जैसे लगते हैं
और पिथौरा से लाखागढ बसना जाने वाली रोड पर गायों का समुह बहुत ही जोखिम भरी स्थिति में दिखाई देता है हर रोज
इस सन्दर्भ में क्या कहते हैं अधिकारी ✍🏽
सीईओ मनहर जनपद पिथौरा**
लाखागढ के गौठान के सन्दर्भ में सीईओ जनपद पिथौरा ने कुछ भी कहने से इंकार किया बस यही रोका छेका भी बन्द हो गया इस कारण भी शायद यह स्थिति बन रही /
SDM ओंकारेश्वर सिंह ने कहा कि यह एक गम्भीर मसला है ही
गाय का टैगभी कुछ पशुपालकों द्वारा जुर्माना मत देना पड़े इस डर से निकाल दिया जाता है
कांजी हाऊस व गौठान में जब-तक हवा पानी चारा की समुचित व्यवस्था नहीं होंगी गायों को रखा नहीं जा सकता क्योंकि उनकी जान को ख़तरा ही होगा छग में कुछेक जगह ऐसी घटनाएं हो चुकी है
जनसहयोग भी जरूरी है/
उल्लेखनीय है कि लाखागढ में गौठान घोटाले व भ्रष्टाचार को लेकर युवा समिति ने महिलाओं के साथ जनपद परिसर मे अनुमति ना मिलने के बावजूद हड़ताल एक दिवसीय किये। थे
पर गौठान भ्रष्टाचार पर सबुत के बावजूद जिलापंचायत का मौन होना लीपापोती ही मान लिया जनता ने
लाखागढ पंचायत को अपने मुख्य मार्ग से गायों को हटाने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए अगर गौठान सही जगह बनता शासन प्रदत्त लाखों रुपए का वारा-न्यारा नहीं होता तो गौमाता लावारिस रोड में नहीं बैठतीं
सम्मानजनक स्थिति में सुरक्षित गौठान में बैठती
गाय का चारा तक भ्रष्टाचार ने लील लिया
आज वो भी खतरे में मानव जीवन भी
नगर पंचायत को भी अपने गौरव पथ को गौरवमयी बनाने की कोशिश करनी चाहिए ना कि जानलेवा
गायगरु की समस्या का निदान कैसे होगा कौन करेगा एक चिंतनीय पहलू तो है ही
गौपालको को भी लापरवाही से बचना चाहिए गौमाता की सुरक्षा के लिए स्वयं गम्भीर बने सड़कों पर ना छोड़े
गाहे-बगाहे दिल-दहलाने वाली घटनाओं को देखकर
लाखागढ पंचायत का गौ गौठान चारा पानी घोटाला हो या किसी भी पंचायत का मामला हो क्षमादान शासन से मिलना ही नहीं चाहिए //
लाखागढ पंचायत प्रतिनिधि भी इसी रोड इन्हीं वार्डों से गुजरते हैं उन्हें क्यों नहीं दिखती गौमाता की बदहाली//
लाखागढ मे सिर्फ कागजों में गौ गौमाता गौठान चारा पानी और गौमाता सड़कों पर जानलेवा जोखिम को दिन-रात भुखे प्यासे झेल रही
समाधान चिंतनीय