राजनांदगांव| सुकुलदैहान क्षेत्र में एक महिला की 1.61 हेक्टेयर कृषि जमीन को फर्जी तरीके से बेचने का मामला सामने आया है। आरोपी महिला के ही रिश्तेदार हैं। जिन्होंने पहले ऋण पुस्तिका गुम होने की झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई। फिर फर्जी आधार कार्ड बनवाकर नवीन पर्चा पट्टा तैयार कराया।
इसके बाद रजिस्ट्री के दिन प्रार्थिया की जगह दूसरी महिला को खड़ा कर जमीन को 6 लाख 70 हजार रुपए में बेच दिया। पुलिस ने इस धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी हीरोबाई महिलांगे (51) सुकुलदैहान और पुरानिक मारकंडे (50) लिटिया निवासी हैं। दोनों पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।