छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बुधवार को डायल-112 की टीम ने एटीएम से पैसे निकालने वाले दो युवक को गिरफ्तार किया है। शातिर एटीएम में काली पट्टी लगाते थे। जिससे लोगों का पैसा अटक जाता था। बाद में वह पट्टी निकालकर पैसे निकाल लेते थे। यह मामला बालको थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, एटीएम ने पैसे निकालने की सूचना मिलते कान्स्टेबल आर हिमालचल सिंह कंवर और ड्राइवर सत्येंद्र सिंह गेंदले मौके पर पहुंचे और दोनों शातिर को रंगे हाथों धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों की पहचान यूपी के प्रतापगढ़ अचलपुर निवासी मोहम्मद अरफात शेख (21) और इशरत (25) के रूप में हुई है।
पहले करते थे रेकी
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे बालकों परसाभाटा स्थित हिटाची एटीएम को निशाना बनाते थे। पहले रेकी करते थे कि एटीएम सुनसान जगह पर है या नहीं और गार्ड की मौजूदगी की जांच करते थे। फिर एटीएम में आने वाले लोगों पर नजर रखते थे।
कैश निकलने वाली जगह पर काली पट्टी लगाते थे
आरोपी एटीएम के कैश निकलने वाली जगह पर काली पट्टी लगा देते थे। जब भी कोई पैसे निकालने आता, तो पट्टी की वजह से पैसे बाहर नहीं निकल पाता था। इस दौरान आरोपी खुद भी वहां खड़े रहकर दिखावा करते कि उनके साथ भी ऐसा ही हो रहा है।
लोगों के जाने के बाद पैसे लेकर हो जाते थे फरार
जब लोग चले जाते, तो शातिर पट्टी निकालते और पैसे लेकर फरार हो जाते थे। पुलिस की जांच में सामने आया कि ये आरोपी कोरबा के अलावा चांपा, बिलासपुर, रायपुर और अन्य शहरों में भी इसी तरह की वारदातें कर चुके हैं। पुलिस आरोपियों ने पूछताछ कर रही है। जिसमें कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।