सूरजपुर जिले के परमेश्वरपुर के जंगल में झोपड़ी बनाकर रह रहे बुजुर्ग को हाथियों ने कुचलकर मार डाला

Chhattisgarh Crimesसूरजपुर जिले के परमेश्वरपुर के जंगल में झोपड़ी बनाकर रह रहे बुजुर्ग को हाथियों ने कुचलकर मार डाला। ग्रामीण कई साल से जंगल में ही रह रहा था। गुरुवार सुबह जंगल में गए लोगों ने उसका शव देखा। जिसकी सूचना परिजनों और वन विभाग के कर्मियों को दी। मामला घुई वन परिक्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम परमेश्वरपुर निवासी रामदेव भगना कोड़ाकू (61) लंबे समय से गांव से दूर जंगल में झोपड़ी बनाकर रह रहा था। उसके परिवार के बाकी लोग गांव में ही रहते हैं। गुरुवार सुबह फुटू और खुखड़ी बीनने के लिए जंगल में गए ग्रामीणों ने रामदेव का शव झोपड़ी से कुछ दूर पड़ा देखा।

दो से तीन दिन पुराना है शव

रामदेव भगना को हाथियों ने दो से तीन दिन पहले ही मार डाला है। शव की स्थिति देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि, शव दो से तीन दिनों पुराना है। हाथियों ने उसे पटका, फिर कुचलकर मार डाला। वन विभाग के अमले ने शव को ग्रामीणों की मदद से पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

प्रतापपुर SDO फारेस्ट आशुतोष भगत ने बताया कि, रामदेव जंगल में अकेला रहता था। इस कारण हाथी के हमले की सूचना नहीं मिल सकी। घुई रेंज में 10 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इनमें पांच नर, तीन मादा हाथी और दो बच्चे हैं। हाथियों के दल की मौजूदगी की सूचना आसपास के गांवों पकनी, अंजनी, जजावल, परमेश्वरपुर, हरिहरपुर और देवरी के ग्रामीणों को मुनादी करा दे दी गई है।

प्रतापपुर क्षेत्र में 4 हाथी, दहशत में लोग

प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में 4 हाथी विचरण कर रहे हैं। इन हाथियों ने धान, गन्ना और मक्के की फसल को नुकसान पहुंचाया है। हाथियों का दल सिंघरा, भरदा, गणेशपुर, दलदली के आसपास विचरण कर रहा है। इसकी मुनादी कराते हुए लोगों को सतर्क किया गया है।