छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में डंप हुए फ्लाई एश मामले में सोमवार को कलेक्टर से शिकायत की गई

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में डंप हुए फ्लाई एश मामले में सोमवार को कलेक्टर से शिकायत की गई। सरपंच ने एकताल रोड पर सड़क किनारे फ्लाई एश डंप को लेकर कलेक्टर को आवेदन सौंपा है।

एकताल सरपंच हिमांशु चौहान ने आवेदन में बताया कि मेडिकल कॉलेज से कनकतुरा जाने वाली रोड जंगल क्षेत्र से होकर गुजरती है।

साथ ही लोगों की आवाजाही भी लगी रहती है और प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण भी हुआ है। इस रोड पर फ्लाई एश का अवैध रूप से डंप किया जा रहा है।

जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फ्लाई एश की वजह से दुर्घटनाओं की भी संभावना बनी रहती है। ऐसे में सरपंच ने मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

कल पकड़ी गई थी 6 गाड़ियां बुधवार की सुबह फ्लाई एश लोड गाड़ियां NTPC से निकलकर रायपुर जाने के लिए निकली, लेकिन GPS सिस्टम को हैक कर उसे कलमी में डंप करने की तैयारी थी।

तभी पर्यावरण विभाग को इसकी सूचना मिल गई और 6 गाड़ियों को वापस एनटीपीसी भेजते हुए प्लांट पर 4.05 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।

यूनियन के सभी को बोल दिया गया फ्लाई एश ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष विलिस गुप्ता ने बताया कि एकताल रोड पर फ्लाई एश डंप किए जाने के बारे में मैं भी सूना हूं, लेकिन किसने इसे डंप किया है जानकारी नहीं मिल सकी है।

उन्होंने बताया कि यूनियन के सभी पदाधिकारी और सदस्यों को कहा गया है कि निर्धारित जगह पर और नियमों के अनुसार ही फ्लाई एश डंप करे।