कोरबा जिले के कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में स्थित ग्राम उतरदा रेलडबरी की स्थिति खराब

Chhattisgarh Crimesकोरबा जिले के कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में स्थित ग्राम उतरदा रेलडबरी की स्थिति खराब है। यहां पितनी नदी पर पुल नहीं होने से स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को रोज नदी पार करनी पड़ती है।

स्कूली बच्चे अपने बैग और यूनिफॉर्म को बचाते हुए नदी पार करते हैं। बारिश के मौसम में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। कई बार अधिक बारिश के कारण बच्चों को स्कूल से छुट्टी करनी पड़ती है। कुछ बच्चे गीले कपड़ों में ही स्कूल पहुंचते हैं।

प्रस्ताव है, लेकिन टेंडर प्रक्रिया नहीं

इस समस्या के समाधान के लिए 30 मीटर लंबे पुल का प्रस्ताव है। पुल की अनुमानित लागत 1 करोड़ 78 लाख रुपए है। लोक निर्माण विभाग को निर्माण एजेंसी बनाया गया है। हालांकि, अभी तक टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है।

प्रशासन ने चेताया

प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए अभिभावकों को सतर्क किया है। लेकिन बच्चों के भविष्य की चिंता में अभिभावक उन्हें स्कूल भेज रहे हैं। केवल स्कूली बच्चे ही नहीं, कई गांवों के लोगों का आवागमन इसी रास्ते से होता है।

पुल निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। बारिश से पहले पुल बनने की उम्मीद है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पुल निर्माण में तेजी लाने की मांग की है।