कोंडागांव जिले में पिछले 9 दिन से लापता हुई जनपद सदस्य रैयमति कोर्राम को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। पूछताछ में रैयमति ने बताया कि वह 7 जुलाई को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर गई थी।
मामला फरसगांव थाना क्षेत्र का है। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जब रैयमति घर नहीं लौटी तो पति जयलाल कोर्राम ने 16 जुलाई को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तब से पुलिस महिला की तलाश कर रही थी।
जांच में पता चला है कि 9 जुलाई को वह तबीयत खराब होने पर वह इलाज कराने जगदलपुर गई। इसके बाद परपा में अपने रिश्तेदारों के यहां चली गई थी। घर क्यों नहीं लौटी इस बारे में पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है।
ग्राम तितरकुटी में थी महिला
थाना प्रभारी संजय सिन्दे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ऑपरेशन तलाश चलाया। जांच में पता चला कि महिला जगदलपुर के परपा थाना क्षेत्र के ग्राम तितरकुटी में है।
पुलिस ने कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने पुलिस का आभार जताया।